जहर खाने के बाद गंभीर अवस्था में एक महिला अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 12:19 AM (IST)

नोएडा, सात अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 99 में रहने वाली एक महिला ने मानसिक तनाव के चलते कथित रूप से जहर खा लिया, जिसे अत्यंत गंभीर हालत में नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि महिला का पति जीएसटी विभाग में उपायुक्त के पद पर तैनात है।
उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 99 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली महिला ने मानसिक तनाव के चलते जहर खा लिया और उसे अत्यंत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि महिला को वहां पर वेंटिलेटर पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस महिला के पति से पूछताछ कर रही है जो दिल्ली में जीएसटी विभाग में उपायुक्त पद पर तैनात है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static