पंचायत चुनाव में पहले पति के नाम के साथ दायर महिला प्रत्याशी का नामांकन खारिज किया गया

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 07:03 PM (IST)

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 10 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ने के लिए एक महिला उम्मीदवार ने अपने पहले पति के नाम के साथ नामांकन दायर कर दिया जिसे शनिवार को खारिज कर दिया गया। मामला जिले के पुरकाज़ी ब्लॉक का है।
निर्वाचन अधिकारी आरके श्रीवास्तव के मुताबिक, उम्मीदवार सोनिया के सभी दस्तावेज उनके पहले पति देवेंद्र के नाम से पाए गए हैं।
सोनिया के पहले पति देवेंद्र हैं और पुरकाज़ी ब्लॉक के कल्लनपुर गांव की मतदाता सूची में देवेंद्र ही उनके पति के तौर पर दर्ज हैं। देवेंद्र परिवार को छोड़कर चले गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि सोनिया ने बाद में सतेंद्र से शादी कर ली जो देवेंद्र के भाई हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है चुनाव चार चरणों में 15, 19, 26 और 29 अप्रैल को होंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static