नोएडा में कोरोना वायरस के 14 नए मामले, दो मरीजों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 02:43 PM (IST)

नोएडा, 11 जून (भाषा) नोएडा में शुक्रवार को कोविड-19 के 14 नए मामले आए और दो लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि नए मामलों के साथ नोएडा में संक्रमितों की कुल संख्या 62,802 हो गयी है जबकि संक्रमण की वजह से अब तक 466 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 58 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी।

उन्होंने बताया कि नोएडा में विभिन्न अस्पतालों और गृह-पृथकवास में 237 मरीज उपचाराधीन हैं। अब तक कुल 62,112 लोग कोरोना वायरस संक्रमण को मात दे चुके हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static