बलात्कार के आरोपी शख्स पर पीड़िता को धमकी देने का मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 11:49 AM (IST)

मुजफ्फरनगर (उप्र) 24 जुलाई (भाषा) एक महिला से बलात्कार करने के आरोपी शख्स पर पीड़िता को कथित तौर पर धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने उसके खिलाफ दर्ज कराया मामला वापस नहीं लिया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

जसोला गांव की रहने वाली महिला की शिकायत पर खतोली पुलिस थाने में शुक्रवार को मजहर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि मजहर के खिलाफ बलात्कार का मामला अदालत में लंबित है और वह फरार चल रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static