उत्तर प्रदेश में आईएसआई प्रायोजित मॉड्यूल ध्वस्त : तीन लोग हिरासत में

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 07:36 PM (IST)

लखनऊ, 14 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा प्रायोजित मॉड्यूल को ध्वस्त करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया, "उप्र एटीएस द्वारा एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए आईएसआई प्रायोजित मॉड्यूल को नष्ट किया गया है तथा तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।" उन्होंने बताया, "यह सफलता उस समय हासिल हुई है जब लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिलों में एक साथ छापामार कार्रवाई की गई। प्रयागराज से एक सक्रिय आईईडी भी बरामद हुई है, जिसे मौके पर बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया है।" कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static