यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ड्रोन के जरिए सर्वेक्षण कराएगा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 01:26 AM (IST)

नोएडा, 14 सितंबर (भाषा) यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने छह जिलों के 1,189 गांवों में ड्रोन के जरिए सर्वेक्षण कराने का फैसला किया है।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के दायरे में उत्तर प्रदेश के छह जिलों गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा और आगरा के 1,189 गांव आते हैं।

यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को बोर्ड की बैठक में छह जिलों में 1,189 गांवों का ड्रोन से सर्वेक्षण करवाने का फैसला किया गया। इस सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर जिला अधिकारी संपत्तियों के दस्तावेज ग्रामीणों को उपलब्ध करवाएंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static