चलती कार में आग लगी, चालक ने कूदकर बचाई जान

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 09:36 AM (IST)

नोएडा, 22 अक्टूबर (भाषा) थाना दनकौर क्षेत्र के चींती गांव के पास एक चलती कार में शुक्रवार सुबह आग लग गई। चालक ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि दीपचंद पुत्र बनारसी अपनी आई-10 कार में सवार होकर सिकंदराबाद जा रहे थे। तभी चींती गांव के पास उनकी कार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई।

उन्होंने बताया कि खतरे को भांपकर कार चालक वाहन से बाहर कूद गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static