फॉर्च्युनर पर लगा BJP का झंडा-विधायक पास; तेज रफ्तार में युवक को मारी टक्कर, 50 फीट दूर गिरा...फिर पेट पर चढ़ा दी कार

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 12:37 PM (IST)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर एक फॉर्च्यूनर कार ने सड़क किनारे चाय पी रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद युवक उछलकर 50 फीट दूर गिरा। इस दौरान कार चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की, इस दौरान उसने कार युवक के पेट पर चढ़ा दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोगों ने चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो मौके से फरार हो गया। 

फॉर्च्युनर पर लगा था BJP का झंडा 
बता दें कि ये हादसा लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में हुआ। यहां अयोध्या रोड पर सुषमा हॉस्पिटल के पास सड़क किनारे चाय पी रहे 32 साल के सुनील कुमार को तेज रफ्तार फार्च्यूनर ने न सिर्फ टक्कर मार दी बल्कि बाद में उन्हें कुचल भी दिया। उसके पेट पर गाड़ी चढ़ा दी। आसपास के लोगों ने फार्च्यूनर के घेर लिया, लेकिन चालक भाग गया। फॉर्च्युनर पर BJP का झंडा और विधायक का पास लगा मिला है। सूचना पर पुलिस पहुंची और युवक को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला। और तत्काल लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

हादसे के बाद आरोपी फरार 
जानकारी के मुताबिक, मृतक  सुनील कुमार मूल रूप से सीतापुर जिले के गंगापुरवा गांव के रहने वाले थे। वो सुषमा हॉस्पिटल के पास किराए के मकान में रहते थे और हाईकोर्ट में एक अधिवक्ता के यहां मुंशी के तौर पर काम करते थे। हर रोज की तरह शनिवार को भी वह सुबह अपने घर से निकले और हॉस्पिटल के पास सड़क किनारे खड़े होकर चाय पी रहे थे, तभी अयोध्या रोड की ओर से आ रही तेज रफ्तार फार्च्यूनर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया और फरार चालत की तलाश शुरू कर दी। दोपहर में आरोपी चालक मनोज को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static