आगरा में सिलिण्डर फटने से एक परिवार के आठ लोग झुलसे

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 11:12 PM (IST)

आगरा, 24 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को अचानक गैस सिलिंडर फटने से एक ही परिवार के आठ लोग झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के भोगीपुरा वाल्मीकि बस्ती निवासी विनोद के घर में सुबह चाय बनाते समय अचानक सिलिंडर में आग लग गयी ।
उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह का कहना है कि सभी की हालत खतरे से बाहर है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में रविवार रात को एक दबंग ने कथित रूप से एक युवती को उसके घर से उठा लिया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद परिजनों ने पुलिस की मदद से युवती को आरोपी के घर से बरामद कर लिया । पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी और उसके एक साथी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static