उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद : 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित होंगे

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 11:55 PM (IST)

लखनऊ, 17 जून (भाषा) माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजे शनिवार को जारी किए जाएंगे।
बोर्ड द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक वर्ष 2022 की हाईस्कूल (10वीं कक्षा)और इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) परीक्षाओं का परिणाम 18 जून को जारी किया जाएगा। हाई स्कूल का परिणाम अपराह्न दो बजे और इंटरमीडिएट का नतीजा अपराह्न चार बजे घोषित किया जाएगा।
बयान के मुताबिक परीक्षाफल को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट तथा एनआईसी की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक में बोर्ड परीक्षा के नतीजे समय से घोषित करने के निर्देश दिए थे।
वर्ष 2022 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा में कुल 51,92,616 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static