मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से पक्षी टकराया, आपात स्थिति में उतारा गया

punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2022 - 11:47 AM (IST)

वाराणसी, 26 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर रविवार को वाराणसी से उड़ान भरने के बाद किसी पक्षी से टकरा गया जिससे उसे यहां आपात स्थिति में उतारना पड़ा।
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के यहां पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए उड़ान भरते ही कोई पक्षी उससे टकरा गया, जिससे हेलीकॉप्टर को तत्काल उतारना पड़ा। इसके बाद मुख्‍यमंत्री पुलिस लाइन से सर्किट हाउस लौटे और बाद में सड़क मार्ग से बाबतपुर हवाईअड्डे पहुंच कर एक राजकीय विमान से लखनऊ के लिए रवाना हुए।
योगी शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे और शाम को उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक भी की।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static