आगरा में रेलवे ने अभियान के तहत तीन माह में वसूला दस करोड़ से अधिक का जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 10:11 PM (IST)

आगरा, दो जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में रेलवे स्टेशन पर बिना प्लेटफॉर्म टिकट के जाने, बिना टिकट यात्रा करने वालों, अनियमित यात्रा और बिना बुक किये लगेज जाने वालों, गंदगी फैलाने वालों तथा अनाधिकृत वेंडरो से पिछले तीन महीने में दस करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने एक अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फैलाने, अनाधिकृत वेंडरों एवं स्टेशन से गुजरने वाली गाडिय़ों में सघन जांच करवायी गयी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान आगरा मंडल ने रिकॉर्ड अर्निंग करते हुये अप्रैल, मई और जून में कुल 10.22 करोड़ रूपये के रेल राजस्व की प्राप्ति की जो आगरा मंडल के गठन के पश्चात की सर्वाधिक तिमाही टिकट चेकिंग आय है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static