मेरठ में हनीट्रैप का खुलासा! दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार—व्यापारी से ब्लैकमेल कर वसूले लाखों, जान से मारने की धमकी भी दी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 09:08 AM (IST)
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हनीट्रैप में फंसाकर व्यापारी से पैसे और जेवरात वसूलने के आरोप में दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि मुख्य आरोपी महिला ने वीडियो कॉल के दौरान व्यापारी का वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए की मांग की।
मामला और शिकायत
मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रहने वाले कपड़ा व्यापारी अरुण कपड़ा ने पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि अमरीन नाम की महिला उनके संपर्क में आई और वीडियो कॉल के दौरान उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद महिला ने व्यापारी को ब्लैकमेल करना शुरू किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला और उसके सहयोगियों ने पहले 1,07,500 रुपये और सोने की चेन व्यापारी से वसूली। इसके बाद उन्होंने बाकी पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
आरोपी और गिरफ्तारी
पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी अमरीन, उसके साथ उसके मां और दो अन्य लोग—अतीक और आफताब को गिरफ्तार किया। इनके पास से 35,000 रुपए, चेन और चार मोबाइल बरामद किए गए हैं।
पुलिस की कार्रवाई
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि व्यापारी की तहरीर के आधार पर लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में आरोप सही पाए गए। आरोपी महिला और उसके सहयोगियों ने व्यापारी को कुछ दिन पहले भी बुलाकर परिजनों के साथ मिलकर पैसे वसूले थे। एसपी ने बताया कि महिला मुख्य आरोपी है और अन्य तीन आरोपी उसके साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग कर रहे थे। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

