सपा ने विधान परिषद उप चुनाव के लिए कीर्ति कोल को उम्मीदवार घोषित किया

punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2022 - 01:40 PM (IST)

लखनऊ, 31 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो सीटों पर 11 अगस्त को होने वाले उप चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की। सपा ने कीर्ति कोल को अपना उम्मीदवार घोषित करते हुए कहा है कि वह एक अगस्त को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
निर्वाचन आयोग ने इन सीटों पर 11 अगस्त को मतदान निर्धारित किया है।
समाजवादी पार्टी ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया '''' आगामी उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद उप चुनाव में श्रीमती कीर्ति कोल सपा की अधिकृत उम्मीदवार होंगी।''''
इसी ट्वीट में कहा गया, '''' श्रीमती कीर्ति मिर्जापुर की छानबे विधानसभा क्षेत्र से सपा की प्रत्‍याशी रह चुकी हैं और आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करती हैं। कोल एक अगस्‍त को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।'''' इसके पहले भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया था।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में रिक्त हुई दो सीटों पर उप चुनाव के लिए 25 जुलाई से निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 11 अगस्त को मतदान होगा। जिन सीटों पर उपचुनाव होना है वह समाजवादी पार्टी के अहमद हसन के निधन और भाजपा के ठाकुर जयवीर सिंह के त्यागपत्र दिये जाने से रिक्त हुई हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static