उप्र के 26 जिलों में पीएफआई सदस्‍यों की तलाश में छापा, 57 लोग हिरासत में : एडीजी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 02:53 PM (IST)

लखनऊ, 27 सितंबर (भाषा) देश भर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े लोगों की तलाश में जारी अभियान के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और पुलिस की अन्‍य इकाइयों ने प्रदेश के 26 जिलों में छापेमारी कर 57 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पीएफआई एवं उसके अनुषांगिक संगठनों द्वारा देश के विभिन्‍न स्‍थानों पर की गयी हिंसा एवं उक्त संगठन के सदस्यों की बढ़ती हुई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के संयुक्त दलों ने छापेमारी की ।
उन्‍होंने बताया पुलिस टीमों ने 26 जिलों में एक साथ संस्‍था के पदाधिकारियों एवं सदस्‍यों के ठिकानों पर छापेमारी की जिसमें कुल 57 लोग हिरासत में लिये गये। कुमार ने बताया कि इस छापेमारी के उपरांत मौके से बरामद विभिन्‍न प्रकार के अभिलेखों एवं साक्ष्‍यों का संयुक्‍त रूप से विश्‍लेषण किया जा रहा है।
कुमार ने बताया कि उपलब्‍ध अभिलेखों एवं साक्ष्‍यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
अपुष्‍ट रिपोर्ट के अनुसार पुलिस टीमों ने बुलंदशहर और सीतापुर में अलग-अलग स्थानों से चार लोगों को हिरासत में लिया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static