PUBG नशा ने बेटे को बनाया हैवान, गेम नहीं खेलने दिया तो रेत दिया पिता का गर्दन

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 07:53 PM (IST)

मेरठः पबजी प्रतिबंध होने के बावजूद इसका क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसका नशा कभी आत्महत्या तो कभी दूसरे की हत्या करने पर मजबूर कर दे रहा है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पिता का बेटे गेम खेलने से मना करना भारी पड़ा और नाराज बेटे ने पिता का गर्दन ही रेत दिया।

बता दें कि मामला जमुना नगर का है। जहां पबजी खेलने के लिए मोबाइल न देने पर बेटे के सिर पर खून सवार हो गया। उसने अपने पिता की गर्दन छुरे से रेत दी। इसके बाद खुद की गर्दन पर भी छुरा मार लिया। दोनों को मेडिकल में भर्ती कराया गया है। बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।

सीओ देवेश कुमार ने बताया कि जमुना नगर का रहने वाला 25 वर्षीय आमिर मानसिक रूप से कमजोर है। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे उसने पिता इरफान से पबजी खेलने के लिए मोबाइल मांगा। इरफान ने मोबाइल देने से इनकार कर दिया। इस पर तैश में आकर आमिर कमरे में गया। छुरा निकालकर लाया और पिता के गर्दन व पैर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इसके बाद आमिर ने अपनी गर्दन पर भी चाकू मार लिए। दोनों को एमसीसी हॉस्पिटल ले गए। यहां से मेडिकल रेफर कर दिया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static