बस्ती में 7 माननीयों के खिलाफ सजा का ऐलान, 3 साल की सजा, जुर्माना भी लगाया…देखें VIDEO

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 10:12 PM (IST)

बस्ती जिले की एमपी एमएलए कोर्ट ने 20 साल बाद आखिरकार 7 माननीयों के खिलाफ सजा का ऐलान किया है...दरअसल, मामला साल 2003 का है...जब एमएलसी चुनाव में बड़े बिजनेस मैन मनीष जायसवाल एमएलसी का चुनाव जीत गए थे..जिसके बाद मतगणना के दौरान री काउंटिंग को लेकर विवाद हुआ था...जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मारपीट और कुछ बैलेट पेपर को लूटने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था...मारपीट और बैलेट पेपर लूटने का मामला पूर्व विधायक संजय जायसवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख त्र्यंबक नाथ पाठक, पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेश सिंह, आदित्य विक्रम सिंह, कंचन सिंह, अशोक सिंह और पूर्व विधायक स्वर्गीय कमाल यूसुफ मालिक के बेटे इरफान मलिक पर लगा था....जिसमें 7 लोगों अभियुक्तों को कोर्ट ने तीन तीन साल की सजा और दो दो हजार जुर्माना लगाया गया है...

आपको बता दें संजय जायसवाल एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी से विधायक रह चुके हैं….पिछले चुनाव में वो हार गए थे, वहीं पूर्व प्रमुख त्र्यंबक नाथ पाठक पिछले विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन हार का सामना करना पड़ा थ….पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेश सिंह 5 बार से गौर ब्लॉक के प्रमुख थे पिछले चुनाव में उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा...अब वो कप्तानगंज विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे...लेकिन तीन साल की सजा का ऐलान होने के बाद अब ये लोग चुनाव नहीं लड़ सकेंगे...कोर्ट के आदेश ने इनके राजनीतिक भविष्य पर ग्रहण लगा दिया है...फिलहाल सभी अभियुक्तों ने कोर्ट से जमानत के लिए 15 दिन का समय मांगा है..हो सकता है सजा के खिलाफ अभियुक्त हाईकोर्ट में अपील करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static