19 Minute Viral MMS: Video शेयर करने वालों को होगी सालों की जेल! देखने वाले भी... अगर आपने भी ये कंटेंट देखा तो बुरी तरह फंसेंगे; जानें सब कुछ

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 06:54 PM (IST)

19 Minute Viral MMS : सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल होना आज के युवाओं के लिए ट्रेंड और पहचान दोनों बन गया है, लेकिन कभी-कभी यही वायरल चाहत भारी मुसीबत का कारण भी बन जाती है। पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर एक कीवर्ड तेजी से चर्चा में है-“viral video 19 minute 34 seconds”। इसके साथ ही viral video 19, 19 minute viral video link जैसे कीवर्ड भी ट्रेंड में बने हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि एक लड़का और लड़की का 19 मिनट से ज्यादा का कथित वीडियो इंटरनेट पर शेयर हो रहा है और गॉसिप का केंद्र बन गया है।

क्या यह वीडियो असली है? (19 Minute Viral MMS) 
सोशल मीडिया पर अफवाहें तेजी से फैल रही हैं कि यह वीडियो किसी होटल में शूट किया गया है और वीडियो में दिख रहे टीनएजर आपस में रिलेशनशिप में हैं, लेकिन वीडियो की सत्यता को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हुए हैं। जैसे- अब तक यह पता नहीं चल सका है कि वीडियो कहां का है? वीडियो में दिख रहे लड़का-लड़की की पहचान भी स्पष्ट नहीं है। अब तक किसी भी पुलिस स्टेशन में इस मामले से संबंधित कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। ये सभी बातें इस ओर इशारा करती हैं कि यह कथित वीडियो AI जनरेटेड हो सकता है, या फिर इसका कुछ हिस्सा संपादित (Edited) या मनगढ़ंत हो सकता है।

कथित 'सीक्विल वीडियो' ने और बढ़ाई उलझन
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो का एक कथित ‘सीक्विल’ भी सामने आ गया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है। संभव है कि वीडियो का कुछ हिस्सा असली हो और बाकी भाग AI द्वारा तैयार किया गया हो। 

इस वायरल विवाद में कई बिल्कुल असंबंधित लड़कियों को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। कुछ लड़कियां खुलकर सामने आईं और कहा कि उनकी शक्ल तक वीडियो वाली लड़की से नहीं मिलती। इससे साफ़ होता है कि बिना तथ्य जांचे ऐसे वीडियो को मान लेना कितना खतरनाक हो सकता है।

वीडियो को शेयर करने पर हो सकती है जेल 
सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की लिंक पाने के लिए कुछ लोग पैसों तक की मांग कर रहे हैं और लोग बिना सोचे-समझे इन लिंक को शेयर कर रहे हैं। यह कदम सीधे जेल पहुंचा सकता है। कानून के अनुसार, अगर आप सिर्फ वीडियो शेयर करते हैं, तब भी आप अपराधी माने जाएंगे। 

IT Act 2000 के अनुसार क्या है सजा?

आईटी एक्ट 2000 की धारा 67, 67A और 67B के तहत:

धारा 67- अश्लील सामग्री को शेयर करना

*
5 साल तक की जेल
* 10 लाख रुपये तक का जुर्माना

धारा 67A- यौन सामग्री को शेयर करना

*
7 साल तक की जेल
* भारी जुर्माना

धारा 67B- बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री

*
सबसे सख्त सजा
* पहली बार ही 7 साल तक की जेल और 10 लाख तक का जुर्माना
* दोबारा अपराध करने पर सजा और बढ़ेगी

सोशल मीडिया पर सावधानी ही सुरक्षा
यह मामला एक बार फिर संदेश देता है कि इंटरनेट पर वायरल चीजें हमेशा सच नहीं होतीं। AI के दौर में चेहरे बदलना, वीडियो बनाना और फर्जी सामग्री तैयार करना बेहद आसान है। ऐसे में कोई भी वीडियो शेयर करने से पहले सत्यता की जांच करना बेहद जरूरी है, वरना कानूनी कार्रवाई से बचना मुश्किल हो सकता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static