इटावा में पहुंचे PWD मंत्री जितेंद्र प्रसाद, बोले- सड़के होगी वर्ल्ड क्लास
punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 04:33 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद आज इटावा में पहुंचे। जहां पर उनके पार्टी के पदाधिकारी ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि बारिश की वजह से कई सड़क खराब हो गई हैं। लोगों को एक तरफ से दूसरे तरफ जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि बारिश खत्म होने के बाद जो सड़क खराब हो गई है। उनको बनवाने का काम किया जाए। कोई भी गांव ऐसा ना हो जहां पर लोगों के घर तक पहुंचाने के लिए सके ना हो। सभी जगह पर सड़क बनाई जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सड़के वर्ल्ड क्लास की तरह होगी।
पीडब्ल्यूडी मंत्री जितेंद्र प्रसाद ने आगे विपक्षी पार्टियों को घेरने का काम किया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार कहती कुछ थी और करती कुछ थी, लेकिन हमारी सरकार जो कहती है वह करती भी है। हमारी सरकार ने जो भी वादे किए थे। उन वादों को पूरा किया है। आगे उन्होंने एक घोसी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की हुई हार पर कहा कि चुनाव में हार जीत तो होती रहती है, लेकिन एक बात साफ है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।
पीएम मोदी ने देश के लिए ऐसे काम किए हैं जो कि आज तक किसी भी सरकार ने नहीं की है। आज पूरी दुनिया के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भारत में आए हुए हैं। इससे भारत और मजबूत बनेगा। 2024 में होने वाले चुनाव में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में सरकार बनेगी।