विधवा पेंशन फर्जीवाड़ा में 40 दिन बाद भी कार्रवाई न होने पर खड़े हुए सवाल

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 06:29 PM (IST)

बरेली: जिले के रामनगर ब्लाक के गांव गोठा खंडुआ में विधवा पेंशन में फर्जीवाड़े के मामले में 40 दिन के बाद भी दोषियों पर कार्रवाई न होने पर गुरुवार को शिकायतकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचा। उसने डीपीओ और डीएम से मिलकर कार्रवाई नहीं होने की बात कही। डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी से मामले में एसडीएम को रिमाइंडर भेजने के आदेश दिए। एसडीएम ने कहा है कि वह जल्द ही रिपोर्ट भेजेंगे।

PunjabKesari

पतियों को कागजों में मृत दिखाकर दिया जा रहा था विधवा पेंशन
गोठा खंडुआ गांव में 25 से 30 साल की विवाहिताओं के पतियों को कागजों में मृत दिखाकर उन्हें विधवा पेंशन का लाभ दिया जा रहा था। इस मामले को एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी, एसडीएम आंवला ने मामले में जांच कर डीएम को रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद डीएम के आदेश पर एसडीएम ने पूरे मामले की नए सिरे से जांच शुरू की थी।

PunjabKesari

कहने के बाद भी एसडीएम ने नहीं भेजी डीएम को जांच रिपोर्ट
एसडीएम ने पिछले दिनों जांच पूरी कर रिपोर्ट डीएम को भेजने की बात कही थी, लेकिन अभी तक रिपोर्ट डीएम के पास नहीं आई है। इस मामले में दबाव पड़ने की भी बात कही जा रही है। वहीं, मामले में शिकायत करने वाला युवक गुरुवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा से मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static