कुरान मामला: सुप्रीम कोर्ट ने वसीम रिजवी को लगाई फटकार, लगाया भारी जुर्माना
punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 05:09 PM (IST)

लखनऊ: कुरान से 26 आयतों को हटाने के मामले को लेकर शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी को कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने वसीम की कुरान से 26 आयतों को हटाने की मांग करने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई की। सुनवाई करते हुए वसीम रिजवी को न केवल फटकार लगाई बल्कि उनके ऊपर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को आधारहीन बताते हुए ख़ारिज भी कर दिया। कोर्ट ने कहा कि क्या आप वाकई में इसे लेकर सीरियस हैं? इसके बाद कोर्ट ने याचिका को आधारहीन बताते हुए याचिकाकर्ता को फटकार लगाई। साथ ही 50 हजार का जुर्माना भी लगाया।
बता दें कि वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कुरान से 26 आयतों को हटाने की मांग की थी। रिजवी का आरोप था कि कुरान की 26 आयतें इस्लामिक कट्टरता और आतंकवाद को बढ़ा रही हैं। लिहाजा इन आयतों को हटा दिया जाए। इन आयतों के बहाने मदरसों में बच्चों को जिहाद के लिए उकसाया जा रहा हैं। वसीम रिजवी की इस याचिका को लेकर मुस्लिम संगठनों में काफी आक्रोश था, उन्होंने रिजवी को देशद्रोह का मामला दर्ज करने की भी मांग की थी।