Raebareli News: फेसबुक पर पहले सिपाही ने की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर 4 सालों तक किया दुष्कर्म…अब दे रहा धमकी
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 03:15 PM (IST)

Raebareli News, (शिवकेश सोनी): जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो जनता कहां जाए...कुछ ऐसा ही मामला रायबरेली के सलोन जिले से सामने आया है। जहां जनता की सेवा में तैनात एक सिपाही पर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा है, फिलहाल मामला सामने आने के बाद आरोपी सिपाही छुट्टी पर जाने के बाद से ही गैरहाजिर चल रहा है।
बता दें कि सलोन कोतवाली में तैनात सिपाही पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए बताया है कि वह जनपद अंबेडकर नगर की रहने वाली है। पीड़ित युवती ने रायबरेली एसपी से आरोपी सिपाही की शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से देखते हुए एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर आरोपी सिपाही के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं विभाग ने निलंबन की कार्यवाही संस्तुति की है। वहीं यह मामला अब चर्चा का विषय बनता जा रहा है।
ज्ञात हो कि 2 वर्ष पूर्व अमित शुक्ला नाम के कॉन्स्टेबल की तैनाती सलोन कोतवाली में हुई थी। कॉन्स्टेबल की पहले अयोध्या में तैनात बताई जा रही है। कॉन्स्टेबल पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने एसपी आलोक प्रियदर्शी को बताया कि भदोही के तुलसी पट्टी सीतामढ़ी निवासी आरोपी सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने आई है। पीड़िता के मुताबिक वह मूलता फूलपुर थाना इब्राहिमपुर थाना अंबेडकर नगर की रहने वाली है। सिपाही से उसकी मुलाकात फेसबुक चैट के माध्यम से वर्ष 2019 में हुई थी। पीड़िता के मुताबिक सिपाही ने उसे अयोध्या बुलाया और घुमाने ले गया। पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट को हाथ भी लगाया था। इसी बीच सिपाही का तबादला जनपद रायबरेली हो गया था।
पीड़िता के मुताबिक 13 सितंबर 2020 को आरोपी सिपाही ने उसे रायबरेली बुलाया फिर एक होटल में ले गया। जहां उसने प्रसाद के बहाने कोई नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। उसके बाद उसकी अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने बताया कि सिपाही के द्वारा किए गए कृत्य की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया लेकिन सिपाही शादी करने की बात कह कर बार-बार उसके साथ शोषण करता रहा। पीड़िता का दावा है कि शादी का दबाव बनाने पर उसने इंकार कर दिया।
वहीं इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी अमित सिंह का कहना है कि आरोपी सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। सिपाही के निलंबन की संस्तुति विभाग को भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि दो जुलाई के करीब सिपाही छुट्टी लेकर घर गया था तब से गैर हाजिर चल रहा है। घटना की जांच SSI नरेंद्र सिंह को सौंपी गई है। खैर, जहां एक ओर जांच की बात करते हुए सिपाही के निलंबन की बात सामने आ रही है वहीं, दूसरी ओर खाकी पर सवाल भी उठने लगा है कि जनता जिस पर भरोसा करके न्याय की उम्मीद लगाती है वही आज प्रदेश की बहू बेटियों की इज्जत को तरेर रहा है।