इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में रैगिंग का भंडाफोड़! 16 छात्र सस्पेंड, हॉस्टल से भी निकाले गए – अब होगी सख्त पूछताछ

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 08:05 AM (IST)

Prayagraj News: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में रैगिंग की शिकायत सामने आने के बाद 16 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई सर सुन्दरलाल हॉस्टल में हुई कथित रैगिंग की घटना के बाद की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन छात्रों को शोकॉज नोटिस भी जारी किया है और उन्हें होस्टल से बाहर निकालने का आदेश दे दिया गया है।

कैसे हुआ खुलासा?
मिली जानकारी के मुताबिक, 9 अक्टूबर को प्रोफेसर राकेश सिंह के निर्देश पर एंटी-रैगिंग स्क्वॉड ने सर सुन्दरलाल हॉस्टल का अचानक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण छात्रों की ओर से रैगिंग की शिकायत मिलने पर किया गया था। निरीक्षण के दौरान स्क्वॉड ने कई छात्रों को रैगिंग में शामिल पाया। इसके बाद इस पूरे मामले की जांच के लिए एक अनुशासन समिति बनाई गई।

अनुशासन समिति की सिफारिश और कार्रवाई
समिति ने अपनी जांच में 16 छात्रों को दोषी पाया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की। विश्वविद्यालय प्रशासन ने समिति की रिपोर्ट के आधार पर सभी 16 छात्रों को तुरंत निलंबित कर दिया, उन्हें हॉस्टल से निकालने का आदेश भी दिया गया।

अब क्या होगा?
प्रोक्टर कार्यालय ने सभी निलंबित छात्रों को 30 अक्टूबर को अनुशासन समिति के सामने पेश होने को कहा है। छात्रों को अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ आना होगा, पहचान पत्र लाना अनिवार्य है और अपनी लिखित सफाई जमा करनी होगी।

रैगिंग पर यूनिवर्सिटी की सख्ती
विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो टूक कहा है कि रैगिंग जैसी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्रों के लिए सुरक्षित और सकारात्मक माहौल बनाना उनकी प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static