फूलपुर में बिना संबोधित किए ही लौटे राहुल गांधी और अखिलेश, CM योगी बोले- ''अब तो लोग भी इन्हें सुनना नहीं चाहते''

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 12:09 PM (IST)

UP News: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल रविवार को फूलपुर और इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में आयोजित संयुक्त जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने देखते ही जनसभा में पहुंची भीड़ बेकाबू हो गई। इसी बीच भीड़ ने मंच तक पहुंचने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। फूलपुर में तो भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि दोनों नेताओं को बिना भाषण दिए ही वहां से लौटना पड़ा। इस पर सीएम योगी ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि अब तो लोग इन्हें सुनना भी नहीं चाहते।''

राहुल-अखिलेश को देख बेकाबू हुई भीड़
बता दें कि फूलपुर में रविवार को करीब दोपहर डेढ़ बजे राहुल गांधी और अखिलेश यादव अलग-अलग हेलीकॉप्टर से पहुंचे। दोनों के मंच पर पहुंचते ही समर्थक बेकाबू हो गए। सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। मंच की ओर बढ़ने लगे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो धक्का-मुक्की की, कुछ को मामूली चोट भी आई।  पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उनकी एक नहीं सुनीं। लोग सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच पर पहुंच गए और नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। दोनों नेताओं ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन धक्का-मुक्की में माइक और बिजली के तार टूट गए। इसके बाद दोनों नेता जनसभा को संबोधित किए बिना ही वहां से लौट आएं।

सीएम योगी ने कसा राहुल और अखिलेश पर तंज
इस पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पड़िला की जनसभा में दो लड़के आए थे भाषण देने, लेकिन पता चला कि वहां लोग ही नहीं थे। अब तो लोग भी इन्हें सुनना नहीं चाहते हैं। बिना संबोधन के ही लौट गए। योगी भी रविवार को सभा के लिए प्रयागराज में थे। उन्होंने भी जनसभा को संबोधित किया। वहीं, राहुल और अखिलेश की जनसभा में हुई अव्यवस्था का ठीकरा सपाइयों ने प्रशासन पर फोड़ा है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static