‘देश में बेरोजगारी-महंगाई बीमारी जैसे फैल रही...’, बछरावां में PM मोदी सहित अडानी-अंबानी पर हमलावर हुए राहुल गांधी

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 05:21 PM (IST)

Rae Bareilly News, (शिवकेश सोनी): कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को लखनऊ एयरपोर्ट से सीधे चुरुवा मंदिर में पूजा अर्चन करते हुए बछरावां पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। अपने भाषण के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन बढ़ाया। कहा कि बीजेपी ने जीएसटी और नोटबंदी कर देश में बेरोजगारी बढ़ाई है। केंद्र सरकार ईमानदारी से काम करे, तो करोड़ों युवाओं को रोजगार मिल सकता है। महाकुंभ जाने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा- नमस्कार और आगे बढ़ गए।
PunjabKesari
मोदी के पास ना महंगाई ना बेरोजगारी का जवाब
वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी के लोग बहुत भाषण करते हैं। बीजेपी के लोग देश के युवाओं को इधर-उधर भटकाने का कार्य करते हैं। देश की सच्चाई यह है कि अगर युवा रोजगार चाहता है, मेहनत करना चाहता है तो उसे मौका नहीं मिलता है। देश में बेरोजगारी महंगाई बीमारी जैसे फैल रही यह सच्चाई है। नरेंद्र मोदी जी के पास ना महंगाई ना बेरोजगारी का जवाब है यही सच्चाई है। सिर्फ कांग्रेस पार्टी महंगाई और बेरोजगारी से लड़ सकती है। बड़े बिजनेसमैन में अडानी अंबानी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह चीन से माल मंगवाते हैं, हिंदुस्तान की फैक्ट्री बंद होती जा रही है, चीन की फैक्ट्री चलती है दूसरे देशों का माल हिंदुस्तान में बेचते हैं। लेकिन रोजगार कौन पैदा करता है जो छोटे बिजनेसमैन होते हैं, जो छोटे कारखाने चलाते हैं वह लाखों की तादाद में होते हैं। वह लोग रोजगार पैदा करते हैं।
PunjabKesari
देश में खाद्य संरक्षण की व्यवस्था नहीं है
वहीं रोजगार का दूसरा तरीका बताते हुए कहा किसान हमारा मेहनत करता है उसकी मेहनत का फल उसको नहीं मिलता है। खाद्य संरक्षण की व्यवस्था नहीं है, किसान सड़क पर आलू फेंक देता है, क्योंकि उसको बेच नहीं पाता है क्योंकि स्टोरेज की व्यवस्था नहीं है। किसान को सही सिस्टम से शहर तक जोड़ा जाय तो रोजगार बढ़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static