स्पेशल ट्रेन के नाम पर यात्रियों को लूट रहे हैं रेलमंत्री पीयूष गोयल: रेवती रमण

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 08:37 AM (IST)

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने रेलवे पर नित नये नियमों के माध्यम से स्पेशल ट्रेन के नाम पर यात्रियों की जेब काटने आरोप लगाया है। सिंह ने जारी अपने बयान में इसका विरोध दर्ज करते हुए कोरोना संक्रमण काल को अवसर के रुप में लाभ लेने का रेलवे पर आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा जब पूरे देश में लॉकडाउन में ट्रेन बन्द हो गई तो उसके बाद पुन: ट्रेन संचालन के लिए स्पेशल ट्रेन के नाम पर रेल मंत्री पियूष गोयल ने इसमें भी कमाई के लिए रोज नये नये नियम बना कर यात्रियों को लूटने का कार्य करने लगें है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन मे ट्रेन बंद होने के बाद पुन: उसी तरह से नियमित ट्रेन का संचालन क्यों नहीं किया गया। स्पेशल ट्रेन का नाम देकर पैसा बनाने में लगें हैं लेकिन यात्रियों को सुविधाएं कुछ स्पेशल नहीं मिल रही हैं । सांसद ने रेल मंत्री से मांग किया हैं कि पहले की तरह ट्रेन का नियमित संचालन हो, स्पेशल ट्रेन बन्द किया जाय ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static