नए साल में रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा : स्पेशल ट्रेनों को रेलवे ने बनाया नियमित, कम हुआ किराया, यहां पढ़ें डिटेल
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 02:04 PM (IST)
लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से रेल यात्रियों को नए साल के मौके पर बड़ा तोहफा दिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिहाज से स्पेशल ट्रेनों को नियमित बनाकर चलाना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं ट्रेनों का किराया भी कम कर दिया गया है।
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने पहली जनवरी से ट्रेनों की नई समय सारिणी लागू की है। इससे लखनऊ से शाहजहांपुर, कानपुर, अयोध्या व बालामऊ आदि रूटों के यात्रियों को राहत मिलेगी। साथ ही किराया भी कम देना होगा। बता दें कि इन ट्रेनों का नंबर जीरो के बजाय सामान्य से शुरू होगा।
गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण के बाद रेलवे ने कुछ मेमू ट्रेनों को बहाल किया था लेकिन उन्हें स्पेशल अनारक्षित ट्रेन बनाकर चलाया गया। जिलके चलते यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे उनका किराया बेस फेयर से 30 फीसदी तक अधिक लिया जाता रहा है।