Rain Alert: यूपी में कड़ाके की ठंड और बारिश को लेकर अलर्ट; IMD ने जारी किया ताजा अपडेट
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 11:42 AM (IST)
Up Weather News: उत्तर प्रदेश में अब दिन ब दिन ठंड बढ़ती जा रही है। प्रदेश में सुबह और शाम को घना कोहरा छा रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है। जिसके मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। बारिश को लेकर भी विभाग ने पुर्वानुमान जारी किया है।
कब होगी बारिश? (Rain in up)
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से 8 दिसंबर 2025 तक राज्य भर में मौसम सूखा रहेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी हो या पूर्वी उत्तर प्रदेश दोनों जगहों पर अगले छह दिनों तक कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। इससे किसानों को अपने खेतों के काम आराम से निपटाने में मदद मिलेगी क्योंकि मौसम में कोई रुकावट नहीं आएगी।
सुबह दिखेगा कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से 8 दिसंबर तक हर सुबह राज्य के कुछ इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। जो लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है। ऐसे में सुबह घर से निकलने वालों को कम दृश्यता के कारण सावधान रहने की सलाह दी गई है। आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

