Rain In UP: यूपी में अगले 72 घंटों तक होगी भारी बारिश, IMD ने 48 जिलों में जारी किया अलर्ट
punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 08:50 AM (IST)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव आ गया है। कुछ दिन पहले प्रदेश के कई हिस्सों में तबाही मचाने के बाद बारिश थम गई थी, लेकिन अब फिर से मानसून एक्टिव मोड पर है। प्रदेश के कई हिस्सों में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है और कई जिलों में जो पहले से ही बाढ़ की चपेट में वहां लोगों की समस्या और भी बढ़ गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग मुताबिक अगले 72 घंटों तक प्रदेश में भारी बारिश होगी। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।
बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक अगले 72 घंटे में पश्चिमी व पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना। आज 29 जुलाई शनिवार को भी मध्यम से भारी बारिश होगी। पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद समेत आसपास के कई हिस्सों में बारिश होगी। इन इलाकों में देर रात से ही बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान 39.0 डिग्री बांदा में रिकॉर्ड किया गया, जबकि लखनऊ में 35.4 डिग्री तापमान रहा। वहीं न्यूनतम तापमान बरेली में 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बारिश का सिलसिला अगले 72 घंटों तक जारी रहेगा। विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, उन्नाव, और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होगी। जहां बारिश के साथ-साथ बृजपात की भी संभावना है।