Rain In UP: आज यूपी के कई इलाकों में वज्रपात के साथ होगी बारिश; 23 सितंबर तक ऐसा ही रहेगा मौसम
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 09:58 AM (IST)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरु हो गया है। कल राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। लेकिन कई जगहों पर बारिश न होने की वजह से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानी 20 सितंबर को कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक, बुधवार की शाम से पूर्वी यूपी के कई इलाकों में वज्रपात के साथ बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल-ओडिशा तटों से दूर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेक्ष बन गया है। इसके प्रभाव के कारण यूपी के कई इलाकों में बारिश होगी। आज पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की आशंका जताई गई है। फिलहाल मौसम में बदलाव नहीं आएगा और आने वाली 23 सितंबर तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें...
महज 3100 रुपए का कर्ज नहीं चुका पा रहा था लहसुन विक्रेता, दबंग ने पहले किया नंगा फिर जमकर की पिटाई
इन जिलों में होगी वज्रपात के साथ बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के कई इलाकों में वज्रपात के साथ बारिश होगी।