UP के इन 9 जिलों में बारिश के साथ आंधी की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 07:42 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के बीच गर्मी भी लगातार बढ़ती जा रही है। तापमान ऐसा कि मानो आसमान से आग बरस रहा हो ऐसे में उत्तर प्रदे के कुछ इलाकों में गुरुवार शाम को चिलचिलाती गर्मी व तापमान से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग केंद्र ने प्रदेश के 9 जिलों सहित इनके आसपास के इलाकों में आंधी के साथ बारिश का अनुमान जताया है।

बता दें कि लखनऊ मौसम विभाग केंद्र ने कहा है कि आंधी और गरज के साथ अगले तीन घंटे में उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में बारिश की संभावना है। विभाग के अनुसार राज्य के मथुरा, आगरा अलीगढ़, हाथरस, एटा, झांसी, महोबा, हमीरपुर और बांदा जिले में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही इन जिलों के आसपास वाले इलाके में भी आंधी और गरज के साथ बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में निम्न दबाव क्षेत्र और कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ के परिणामस्वरूप उत्तर भारत में अगले दो-तीन दिन में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है। उत्तर भारत इस समय गर्मी से तप रहा है। कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static