Milkipur By Election: ओमप्रकाश राजभर ने अवधेश प्रसाद के पूजा-पाठ पर कसा तंज, कहा- ''हनुमान जी वोट नहीं डालने जाएंगे''
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 03:43 PM (IST)
Milkipur By Election: मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा लगाए गए आरोपों पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव आरोप लगा रहे हैं कि उपचुनाव में फर्जी मतदान हो रहा है, तो वे खुद बताएं कि पुलिस और प्रशासन फर्जी मतदान को कैसे रोक सकते हैं? उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस तभी फर्जी मतदान को रोक सकती है जब वह लोगों की चेकिंग करें, लेकिन जब पुलिस चेकिंग करती है तो सपा को समस्या होती है। पोलिंग बूथ के अंदर उपद्रवी लोग ना आ पाएं, इसके लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। राजभर ने कहा कि विपक्ष अपनी हार को देखकर हताश और निराश हो गया है और इस कारण वह ऐसे आरोप लगा रहे हैं।
अवधेश प्रसाद द्वारा रोने और हनुमान जी की पूजा करने के वीडियो पर राजभर का तंज
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके अलावा, सपा सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा रोने और हनुमान जी की पूजा करने के वीडियो पर राजभर ने कहा कि क्या हनुमान जी उनकी मदद करेंगे? उन्होंने कहा, "आज के दिन में वोटिंग करने वाला ही भगवान है। वह तय करेगा कि किसे जीतना है और किसे हारना है। हनुमान जी वोट डालने थोड़े जाएंगे।"
राजभर ने आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा पीएम मोदी के संगम स्नान करने पर आपत्ति जताने और दिल्ली चुनाव को प्रभावित करने के आरोप पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "लोगों की सोच अलग-अलग है। कोई राजनीति के नजरिए से देख रहा है, तो कोई धर्म और आस्था के दृष्टिकोण से देख रहा है।"
जानिए, महाकुंभ में हुए हादसे और मौतों के आंकड़ों को छुपाने के आरोप पर ओमप्रकाश राजभर क्या बोले?
महाकुंभ में हुए हादसे और मौतों के आंकड़ों को छुपाने के आरोप पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिनके पास सही आंकड़े हैं, वे प्रेस के सामने बैठकर उन्हें प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उन्हें सरकार ने सही माना है। जो लोग आंकड़े के बारे में विवाद कर रहे हैं, उन्हें खुद अपने आंकड़े पेश करने चाहिए। खाली बयानबाजी करने से कुछ नहीं होगा।