BKU में दो फाड़: राकेश टिकैत बोले- सब सरकार के इशारे पर हुआ है
punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 08:10 PM (IST)

लखनऊ/ नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन में दो फाड़ होने के बाद राकेश टिकैत वाले गुट से भारतीय किसान यूनियन के कई नेता अलग हो गए हैं। भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के बैनर तले नया संगठन काम करेगा। इस पर राकेश टिकैत का बयान भी सामने आया है।
टिकैत का कहना है कि सब सरकार के इशारे पर हुआ है। सरकार ने नोटिस से डरा दिया है। उन्होंने कहा, इन सब के पीछे सरकार है और उसी ने सब कुछ करवाया है। टिकैत ने कहा जिस तरीके से 26, 27 और 28 जनवरी 2021 को लोगों ने सरेंडर किया था, उसी तरीके से आज 15 मई को भी चंद लोगों ने सरकार के सामने सरेंडर कर दिया है।
राकेश टिकैत ने कहा कि हल्की-फुल्की नाराजगी लोगों को रहती है, लेकिन यह सब चीजें एक संगठन में लगी रहती हैं। अब जिलों में जो संगठन है वहां से अगर कोई जाना चाहे तो चला जाए। हम फिर से संगठन को मजबूत कर लेंगे। उन्होंने कहा कि मैं किसी के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण माहुली समूह के मंदिरों के विकास पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा

रक्षा सचिव ने तमिलनाडु में नौसेना के वायु स्टेशन का दौरा किया

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति

चारु असोपा के साथ बिगड़े रिश्ते पर राजीव सेन ने तोड़ी चुप्पी,पोस्ट शेयर कर कही ये बात