राकेश टिकैत बोले- हम राम के वंशज हैं लेकिन BJP वाले राम के नाम पर कर रहे हैं धंधा, फिर दी आंदोलन की चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 05:55 PM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) जिले में चल रहे माघ मेले (Magh Mela) में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) कहा कि 'हम राम के वंशज हैं। भाजपा वाले तो राम नाम का धंधा कर रहे हैं और मंदिरों पर कब्जा कर रहे हैं'। साथ ही उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'वह संस्था बनाकर देश भर के मंदिरों की संपत्ति हड़पने का काम कर रहे हैं'।

PunjabKesari

राकेश टिकैत ने फिर दे डाली आंदोलन की चेतावनी
बता दें कि राकेश टिकैत बीते रविवार की शाम माघ मेले में पहुंचे थे, जहां से सोमवार को वह बक्सर गए थे। जहां टिकैत ने उन किसानों से मुलाकात की जिन पर लाठीचार्ज हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने वहां के प्रशासन को कहा कि 'अगर किसानों की जमीन के मुआवजे का मामला एक महिने में ना सुलझा तो आंदोलन होगा'।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...अखिलेश यादव ने YOGI सरकार पर कसा तंज, बोले- BJP सरकार में हर दिन उजागर हो रहे है नए-नए घोटाले

शनि मंदिर पर कब्जे को लेकर भड़के टिकैत
वहीं, मंगलवार को फिर राकेश टिकैत मेला क्षेत्र में आ गए क्योंकि उनके पास गंगापार स्थित थरवई गांव के शनि मंदिर का विवाद पहुंचा था। दरअसल थरवई के मंदिर पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा रहे है। इसी कड़ी में जो व्यक्ति शनि मंदिर में वर्षों से पूजा कर रहा था, उसको हटाकर दूसरे गांव के लोगों ने मंदिर की संस्था बनाई और फिर पुलिस के साथ मिलकर वहां पर ताला भी लगवा दिया। इसी मामले में राकेश टिकैत ने चक्काजाम की चेतावनी दे डाली, जिसकी प्रशासन को भनक लग लगी। इसके बाद प्रशासन राकेश टिकैत को मनाने पहुंच गया।

PunjabKesari

मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करके बताएं और मंदिर पर कोई कब्जा न करें - राकेश टिकैत

इसी कड़ी राकेश टिकैत के कैंप में इस मामले को लेकर काफी देर तक पंचायत चली और फिर अफसरों के समझाने पर टिकैत ने आंदोलन वापस ले लिया। इसके साथ ही उन्होंने अफसरों से कहा कि 'वह मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करके बताएं और मंदिर पर कोई कब्जा न करें। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पूर्वज अयोध्या के हैं। हम रघुवंशी हैं। हमारी तो सुबह ही राम-राम से होती है'। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static