BJP में मचा कोहराम! मंडल उपाध्यक्ष की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, पानी की टंकी पर सोते समय हुआ हमला
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 01:41 PM (IST)

बदायूं : यूपी के बदायूं जिले में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मंडल इकाई के एक अध्यक्ष की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि घटना मंगलवार रात बिनावर थाना क्षेत्र के गांव विजय नगला की है। उन्होंने बताया कि भाजपा की बिनावर मंडल इकाई के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता (55) पर उस समय धारदार हथियार से हमला किया गया, जब वह गांव में पानी की टंकी पर सो रहे थे।
सिंह ने कहा, ‘‘गुप्ता का बेटा राहुल पानी की टंकी की देखभाल का काम करता है। लेकिन मंगलवार रात राहुल की जगह गुप्ता पानी की टंकी पर गए थे।'' पुलिस के मुताबिक परिजन ने किसी प्रकार की रंजिश से इनकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। उन्होंने कहा, ‘‘मामले की जांच के लिए दो टीम गठित की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।'' पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।