राकेश टिकैत ने जल्द आंदोलन शुरू करने की दी चेतावनी, कहा- चुनाव खत्म होते ही वादा भूली सरकार

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 05:04 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने फिर से आंदोलन की चेतावनी देकर सुर्खियों में हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार चुनाव से पहले किसानों से किए वादे भूल गई है। उन्होंने किसानों से आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा है। राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार ने पिछले साल किसानों से किये वादों को अभी तक नहीं निभाया। राकेश टिकैत ने कहा कि अभी आंदोलन की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन तैयारी पूरी है।

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने तीन कृषि कानून वापस लेने के साथ ही सरकार ने कई और भी वादे किए थे। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून, उचित मूल्य पर बिजली, सिंचाई जैसे वादे किए थे, लेकिन अभी तक कोई वादा पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी आंदोलन की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन आंदोलन की तैयारी पूरी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static