प्रयागराज के बाज़ारों में रक्षाबंधन की धूम, राजनीतिक राखियों से महिलाओं ने बनाई दूरी...पिछली बार से 30 फिसदी महंगी हुई राखी
punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 01:28 PM (IST)

प्रयागराज ( सैय्यद आकिब रजा ): भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन 9 अगस्त को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। रक्षाबंधन में बेहद कम समय का वक्त रह गया है। ऐसे में प्रयागराज के बाजारों में राखी का बाजार सज गया है। शहर के कई अलग-अलग क्षेत्रों में राखी की दुकानें सज गई हैं। राखी खरीदने के लिए युवतियों व महिलाओं की भीड़ भी दुकानों में जुट गई है इस बार की राखियां पिछले साल के मुकाबले थोड़ी महंगी बिक रही है, लेकिन लोगों में उत्साह कम नहीं है।
इस बार महंगी हुई राखी
पिछली बार जिन राखियों का दाम ₹40 था वह आज 60 RS में बिक रही हैं। इस बार की राखियों में हर वर्ग के लोगों का खास ख्याल रखा गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा बच्चों के लिए घड़ी वाली राखी के साथ कार्टून कैरेक्टर्स के नाम से कई राखियां बिक रही हैं। जैसे डोरेमोन , छोटा भीम , शिनचैन आदि। साथ ही इस बार राजनीतिक राखियां भी बाजारों में बिक रही है लेकिन दुकानदार आरिफ शेख के मुताबिक राजनीतिक राखियां को कोई पसंद नहीं कर रहा है।
महिलाओं का कहना है कि डिजिटलाइजेशन के युग में भी पुरानी परंपरा से राखी को मनाएंगे और डाक और कोरियर से अपने भाइयों को राखी भेजेंगे क्योंकि राखी एक ऐसा त्यौहार है जिसको हम वॉट्स ऐप और फेसबुक के जरिए नहीं मना सकते हैं ।
राखी के बाजार में रौनक
प्रयागराज से सिविल लाइन क्षेत्र में राखी के बाजार में रौनक दिखाई दे रही है एक तरफ जहां संगम नगरी प्रयागराज में आपसी सौहार्द की तस्वीर देखने को मिली, जहां हिंदू मुस्लिम महिलाओं ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी राखी का निर्माण किया। तो वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज के बाजारों में भी अनेकों तरह की राखियां लोगों को आकर्षित कर रही है आपको बता दे राखी का पर्व पूरे देश में 9 अगस्त को मनाया जाएगा भाई बहन के इस अटूट बंधन को लेकर यह पर्व मनाया जाता है।