फिर से जारी हुआ श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट का ''लोगो'', ये हुई थी भूल

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 01:00 PM (IST)

अयोध्याः राम मंदिर निर्माण के लिए गठित श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने हनुमान जयंती के अवसर पर अपना लोगो जारी किया था। लेकिन उसमें एक भूल वर्तनी की सामने आई। भूल सुधार के बाद ट्रस्ट ने नया लोगो जारी किया है।

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस संबंध में बताया कि 'दरअसल ट्रस्ट के लोगो में 'हलंत' की भूल सामने आई थी, इसे शुद्ध कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि भूल सुधार लिया गया है, कष्ट के लिए क्षमा याचना।

'विग्रहवान' लिखा था, जिसे अब 'विग्रह्वान्' किया गया
बता दें इस लोगो में सूर्यवंशी भगवान श्रीराम के साथ ही संकटमोचक हनुमान को भी दर्शाया गया है। प्रतीक चिन्ह की ऊपरी परिधि पर सूर्यवंश के निशान के बीच श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र लिखा हुआ है। साथ ही इसके दोनों ओर हनुमान नमन मुद्रा में विराजमान हैं। आधार पट्टी पर 'रामो विग्रह्वान् धर्म:' अंकित है। पहले जारी हुए लोगो में 'विग्रहवान' लिखा था, जिसे अब 'विग्रह्वान्' कर दिया गया है। यानी राम धर्म का साकार रूप हैं। लोगों में भगवान श्रीराम की छवि अभयदान देने वाली मुद्रा में हैं। इतना ही नहीं, इस लोगो में लाल, पीले और भगवा रंग का उपयोग किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static