चाइनीज मांझा का कहर जारी, फिर कटी एक युवक की गर्दन...अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 03:46 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है, बाइक से जा रहे ईसापुर निवासी युवक की गर्दन कटी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके पूर्व चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई थी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। 

बाइक पर जा रहा था युवक 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के इशापुर मोहल्ले का निवासी सोल्जर यादव (25) पुत्र संतोष यादव उस समय गंभीर रूप से घायल हो गया, जब वह घर से बाइक पर सवार होकर निकला ही था। मोहल्ले में फैले चाइनीज़ मांझे की चपेट में आने से उसकी गर्दन कट गई। गनीमत रही कि समय रहते उसे उपचार मिल गया और उसकी जान बच सकी। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से चाइनीज़ मांझा बेचने और उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कारर्वाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की जानलेवा घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

PunjabKesari       

30 टांके लगाए पड़े 
इससे पहले 11 दिसंबर को कोतवाली क्षेत्र में हुईं। जिसमे अध्यापक संदीप तिवारी की गला कटने से मौत हो गई। दूसरी घटना जिले के मडियाहू थाना क्षेत्र के पाली बाजार के पास को हुई, जिसमें राजन गौतम 22 बाइक से जा रहा था गले में मंजा फंसने से उसका गला कटा और 30 टांके लगे हुए हैं। तीसरी घटना आज कोतवाली क्षेत्र में हुई सोल्जर यादव का गला कटा और वह अस्पताल में भर्ती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static