Ram Mandir: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि हुई तय, कार्यक्रम की व्यवस्था संभालेगी RSS और VHP

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 12:31 PM (IST)

Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे दिव्य और भव्य राम मंदिर के तैयार होने का इंतजार कर रहे राम भक्तों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। राम मंदिर के गर्भगृह में अगले साल 22 जनवरी को भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर के भूतल का 80 प्रतिशत निर्माण हो चुका है। राम मंदिर का निर्माण 2025 तक पूर्ण होगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है। इसकी पूरी व्यवस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के हाथों में होगी।

PunjabKesari

बता दें कि राम मंदिर के निर्माण का काम पूरा कराने वाले राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि दो दिनों तक देश भर में राममय माहौल बनाने की रणनीति पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के शीर्ष पदाधिकारी अयोध्या में 10 और 11 सितंबर को जुटेंगे। ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुरुआती दिनों में देश भर से लगभग 5 करोड़ लोगों को अयोध्या लाने की योजना पर काम कर रहा। चंपत राय ने कहा कि एक मंदिर से करीब 100 परिवार का जु़ड़ाव है। मंदिरों से जुड़े लोगों को आधार बनाकर रणनीति पर तैयारी चल रही है। देश के 2 लाख गांवों तक पहुंचना चुनौती है। मंदिर में देश विदेश से भी मेहमान आने वाले है। जिनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएगा।

PunjabKesari

देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए होगी खास व्यवस्था
राम मंदिर में आने वाले मेहमानों के लिए रहने की भी खास व्यवस्था की जाएगी। शहर के अधिकांश होटल और धर्मशाला के कमरे फुल हो गए हैं। 20 से 24 जनवरी यानी 5 दिन के लिए कमरे बुक हैं। होटल और धर्मशालाओं से जुड़े लोगों का कहना है कि अयोध्या में करीब 4000 कमरे बुक हो चुके हैं। मेहमानों को ठहराने के लिए कुंभ की तर्ज पर हाईटेक सुविधाओं से लैस टेंट सिटी का निर्माण हो रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत देश विदेश के तमाम संत धर्म आचार्य मौजूद रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static