Ram Mandir: हर दिन बढ़ रहा राम मंदिर का खजाना; विदेशी भक्त भी भेज रहे चंदा

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2023 - 03:14 PM (IST)

Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य दुगनी तेजी से चल रहा है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही प्रथम फ्लोर का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। जल्द ही प्रथम तल का काम पूरा हो जाएगा, लेकिन इसके बावजूद भक्त जमकर दान दे रहे है और राम मंदिर का खजाना भर रहे है। मंदिर के निर्माण के लिए देश ही नहीं विदेश से भी लोग दान दे रहे हैं।

PunjabKesari
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, राम मंदिर का खजाना हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। ट्रस्ट को कोषाध्यक्ष ने कहा कि हमें एफसीआए से भी प्रमाण पत्र मिल गया है और अब विदेशों से भी धन मिलना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा, 'रामलला को कोष के बारे में लोगों के भीतर अत्यंत जिज्ञासा होती है। मैं कहना चाहता हूं, कि भगवान रामलला को कोष जहां पर कुबेर सेवा कर रहे हैं वो लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जितना कोष समर्पण के समय एकत्रित किया गया था, लोगों की श्रद्धा के बल पर दिया था, वह उससे भी अधिक बढ़ रहा है। अभी मंदिर तो पूरा हो गया, लेकिन कोष हमारा बरकरार है।

PunjabKesari
22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी को अयोध्या में बनकर तैयार नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पीएम मोदी समेत कई दिग्गज हस्तियां प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से भी तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथि व श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसको लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरीके से कटिबंध है। उनके रहने ट्रांसपोर्टेशन की पूरी व्यवस्था सरकार सुनिश्चित करेगी। 22 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम से पूर्व केंद्र व राज्य सरकार तथा विश्व हिंदू परिषद के लोगों के बीच एक बड़ी बैठक की जाएगी, जिसमें कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static