बीच सड़क में Premanand Maharaj के साथ ये क्या हुआ... दौड़े-दौड़े पहुंचे भक्त, शिष्य ने संभाला
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 01:01 PM (IST)
वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे श्रीराधा केलिकुंज से गिरिराजजी की परिक्रमा करने निकले थे। तभी उनकी कार सामने से आ रहे चार पहिया वाहनों के कारण जाम में फंस गई। कार के जाम में फंसते ही संत के दर्शन को सड़क किनारे खड़े श्रद्धालुओं की भीड़ महाराज तक पहुंच गई। संत का शिष्य परिकर स्थिति को देखते हुए सड़क पर उतरा और यातायात व्यवस्थित करना शुरू कर दिया, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि संभालने में शिष्य परिकर को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
शिष्य परिकर ने खुलवाया जाम, श्रद्धालुओं की भीड़ से बिगड़े हालात
परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराधा केलिकुंज से शुक्रवार सुबह प्रेमानंद महाराज अपनी कार में बैठकर गिरिराजजी की परिक्रमा करने को गोवर्धन के लिए निकले। संत की कार के साथ शिष्य परिकर की भी गाड़ियों का काफिला शामिल था। श्रीराधा केलिकुंज से कुछ दूरी पर पहुंचते ही परिक्रमा मार्ग में सामने से आ रही कार, ई-रिक्शा के कारण संत की कार जाम में फंस गई। ये देख दूसरी गाड़ियों में बैठे शिष्य परिकर ने जाम में कारों को आगे बढ़ाने तथा जाम खत्म करने की कोशिश शुरू कर दी। लेकिन, इसी बीच संत के दर्शन को सड़क किनारे खड़े श्रद्धालु उनकी कार के पास पहुंच गए। करीब 15 मिनट बाद रास्ता साफ हुआ।
कानपुर (प्रांजुल मिश्रा) : कानपुर की एक लगभग बंद पड़ी दुकान से शुरू हुआ पेपर पर बना साम्राज्य अब 3,000 करोड़ रुपये तक के विशाल बैंक लोन घोटाले की तरफ़ इशारा कर रहा है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा दर्ज 32 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में राजेश बोथरा की गिरफ्तारी के बाद यह पूरा मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है ...... पढ़ें पूरी खबर.....

