रामदास अठावले का सलाह, बोले- मायावती राजनीति में करें आराम
punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 09:52 AM (IST)

नई दिल्ली: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती को राजनीति में आराम करने की सलाह देते हुए कहा है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के‘मिशन'को पूरा करने की जिम्मेदारी अब आरपीआई निभाएगी।
मंगलवार को आठवले ने एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी पूरे देश में बाबा साहब के सपनों को साकार करेगी और उत्तर प्रदेश में बसपा के सबसे मजबूत विकल्प के तौर पर उभरेगी। केंद्रीय मंत्री ने हिजाब के मसले पर कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया और कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब जैसे ड्रेस का कोई महत्व नहीं है और शैक्षणिक संस्थान में स्कूल ड्रेस को ही बढ़ावा दिया जाना चाहिए। ‘कश्मीर फाइल्स'फिल्म की प्रशंसा करते हुए अठावले ने कहा कि इस तरह की फिल्में देश और समाज को उसके इतिहास से रूबरू कराने का काम करती हैं और वक्त मिलने पर वह भी इस फिल्म को जरूर देखेंगे।