Watch: अयोध्या में किन शिलाखंड से प्राण प्रतिष्ठित होंगे रामलला अभी भी संशय, मूर्तिकारों पर छोड़ा गया दायित्व
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 08:04 PM (IST)
अयोध्या (Ayodhya) में किन शिलाखंड (Shilakhand) से प्राण प्रतिष्ठित होंगे रामलला अभी भी संशय, मूर्तिकारों पर छोड़ा गया दायित्व, नेपाल (Nepal) समेत भारत के कई राज्यों से लाए जा रहे पत्थर, मूर्तिकार तय करेंगे किस शिलाखंड (Shilakhand) से बनाई जाएगी रामलला की मूर्ति।