प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामलला की मूर्ति का हो गया चयन, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 10:59 AM (IST)

Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को होगा। इसके लिए तेजी से तैयारियां की जा रही है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी और रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। इस समारोह से पहले रामलला की मूर्ति का चयन होना था, जो अब हो गया है और प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की मूर्ति राम मंदिर की शोभा बढ़ाएगी।

PunjabKesari
बता दें कि अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई भगवान श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण और भगवान हनुमान की प्रतिमा अयोध्या में स्थापित की जाएगी। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर एक तस्वीर साझा कर दी। उन्होंने लिखा, "अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति के चयन को अंतिम रूप दे दिया गया है। हमारे देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज अरुण द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी।"

PunjabKesari
जानें कौन है मूर्तिकार अरुण योगीराज
37 वर्षीय अरुण योगीराज कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज शिल्पी के बेटे हैं. इतना ही नहीं अरुण योगीराज के पिता को वाडियार घराने के महलों में खूबसूरती देने के लिए भी जाना जाता है। योगीराज ने कहा, "मुझे खुशी है कि मैं देश के उन तीन मूर्तिकारों में शामिल था, जिन्हें 'रामलला' की मूर्ति तराशने के लिए चुना गया था। मूर्ति एक बच्चे की होनी चाहिए, जो दिव्य भी है, क्योंकि यह भगवान के अवतार की मूर्ति है। जो लोग मूर्ति को देखते हैं उन्हें दिव्यता का एहसास होना चाहिए। बच्चे जैसे चेहरे के साथ-साथ दिव्यता के पहलू को ध्यान में रखते हुए, मैंने लगभग छह से सात महीने पहले अपना काम शुरू किया। अब मैं बेहद खुश हूं। चयन से अधिक लोगों को इसकी सराहना करनी चाहिए।' तभी, मैं खुश हो पाऊंगा।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static