Rampur Loksabha By Election: BJP प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने नामांकन पत्र किया दाखिल
punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2022 - 09:24 PM (IST)

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार घनश्याम लोधी ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। लोधी ने कलेक्ट्रेट में जब जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया तो कलेक्ट्रेट के अंदर उनके साथ भाजपा नेता और उनके वकील भी थे। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह भी रामपुर पहुंचे थे और घनश्याम सिंह लोधी के नामांकन में शामिल हुए। दोनों नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया और पूरे उत्साह के साथ भाग लेने और उपचुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की।
नकवी ने एक ट्वीट में कहा, "आज रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार घनश्याम लोधी के नामांकन में शामिल हुआ और लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की।" लोधी समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य चुने गये थे, लेकिन वर्ष 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए। रामपुर लोकसभा सीट सांसद आजम खान के रामपुर से विधानसभा सदस्य चुने जाने के बाद उनके इस्तीफे से खाली हुई है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक रामपुर में मतदान 23 जून को होगा जबकि मतगणना 26 जून को होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
महागठबंधन सरकार में 4 मंत्री पद चाहती है कांग्रेस, लालू से मुलाकात के बाद भक्त चरण दास ने कही ये बात

Recommended News

IOA ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया

शॉपमैन के व्यावहारिक दृष्टिकोण ने मेरा सर्वश्रेष्ठ लाने में मदद की : ज्योति

महेंद्र सिंह धोनी ने अर्से बाद शेयर की इंस्टा. पोस्ट, फैंस कर रहे वाहवाही

जमुई पत्रकार हत्याकांडः BWJU ने की त्वरित सुनवाई की मांग, कहा- यह देश की लोकतांत्रिक भावना पर हमला