अमर सिंह की बेटियों पर दिया था विवादित बयान, आजम खान का फैसला आज रामपुर कोर्ट में — राजनीतिक हलचल तेज!

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 10:13 AM (IST)

Rampur News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं। एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में विचाराधीन एक महत्वपूर्ण मामले में आज फैसला आने की संभावना है। इस मामले में अभियुक्त पक्ष की अंतिम बहस पूरी हो चुकी है और अब कोर्ट अपना निर्णय सुना सकती है।

मामला किससे जुड़ा है?
यह मामला भूतपूर्व सांसद अमर सिंह की बेटियों के खिलाफ आजम खान द्वारा दिए गए विवादित बयान से जुड़ा है। आरोप है कि 23 अगस्त 2018 को आजम खान ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में अमर सिंह के परिवार के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यह इंटरव्यू जौहर यूनिवर्सिटी में लिया गया था।

कहां और कैसे दर्ज हुआ मामला?
शुरू में मामला लखनऊ के गोमतीनगर थाने में दर्ज हुआ। बाद में इसे रामपुर के अजीमनगर थाना में ट्रांसफर कर दिया गया। कारण: विवादित इंटरव्यू अजीमनगर थाना क्षेत्र में हुआ था। मामला एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रहा है।

फैसले का महत्व
अदालत में सभी पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है। अब कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है। इस फैसले का राजनीतिक और सामाजिक महत्व दोनों स्तर पर बड़ा माना जा रहा है।

आजम खान और परिवार की स्थिति
आजम खान के बेटा अब्दुल्ला इस समय रामपुर जेल में बंद हैं, दो पैनकार्ड से जुड़े मामले में। आजम खान को व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होना अनिवार्य है। यह मामला ना केवल आजम खान की राजनीतिक छवि पर असर डाल सकता है, बल्कि समाज में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static