हरदोई के स्टेट बैंक में चूहों ने डाली ''डकैती'', आधी रात इमरजेंसी अलार्म बजते ही पुलिस की उड़ गई नींद, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 02:28 PM (IST)

Hardoi News, (मनोज): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में देर रात स्टेट बैंक का इमरजेंसी अलार्म बजने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी आनन-फानन में थाने का पूरा फोर्स बैंक के बाहर जमा हो गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया। इसके बाद रात में ही बैंक के अधिकारियों को बुलाकर बैंक खुलवाई गई और पूरी बैंक का मुआयना किया गया। इस दौरान जब सब कुछ सही पाया गया। तब पुलिस ने राहत की सांस ली है। तफ्तीश में सामने निकल कर आया कि चूहों की शरारत से बैंक का अलार्म बजा था।
PunjabKesari
बता दें कि हरदोई शहर कोतवाली इलाके में गांधी मैदान के पास स्टेट बैंक की शाखा है। मंगलवार रात लगभग 11 बजे बैंक का इमरजेंसी अलार्म एकाएक बजने लगा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस भी दौड़ी चली आई। कोतवाली का पूरा फोर्स बैंक के बाहर खड़ा संदिग्ध की तलाश कर रहा था। काफी कुछ खोजने के बाद पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। इसके बाद बैंक के अधिकारियों को रात में ही बुलवाकर बैंक खुलवाई गई। पूरी बैंक में सघन चेकिंग अभियान चला लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक या संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
PunjabKesari
सीओ सिटी अंकित मिश्रा के अनुसार, तफ्तीश के दौरान यह जरूर सामने आया कि चूहों की शरारत ने इस अलार्म बजाने की घटना को अंजाम दिया और सबको हक्का बक्का कर दिया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static