मथुरा में हार्ट अटैक से 2 मिनट में पुलिसकर्मी की मौत: अस्पताल में चेकअप कराने आया था, तबीयत बिगड़ने से गई जान

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 11:26 PM (IST)

Mathura News: थाना कोतवाली के जिला अस्पताल में अस्पताल के बाहर ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल जितेंद्र पाल की साइलेंट अटैक से मौत हो गई। वह चेकअप कराने जिला अस्पताल आया था, इसी दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार जितेंद्र पाल विकास बाजार में ड्यूटी कर रहे थे तभी वह घबराहट होने की वजह से जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से चेकअप कराने की बात कही। इसी बीच अचानक बैठे हुए गिर गए। डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें सीपीआर दिया परंतु कांस्टेबल ने 2 मिनट में ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और एसपी ट्रैफिक सहित तमाम आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए।
PunjabKesari
बताया गया कि मृतक हेड कांस्टेबल जितेंद्र पाल पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी गोला बाजार मैनपुरी 50 वर्ष मथुरा ट्रैफिक पुलिस में ड्यूटी पर तैनात थे और ड्यूटी के दौरान सोमवार लगभग 4:00 बजे वह जिला अस्पताल चेकअप कराने पहुंचे तभी साइलेंट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। इस संबंध में जिला अस्पताल पर तैनात डॉक्टर ने जानकारी दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static