अतिक्रमण के नाम पर हरिद्वार में रविदास मंदिर तोड़ा जाना निंदनीय: मायावती

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 01:10 PM (IST)

लखनऊ: हरिद्वार में रविदास मंदिर तोड़े जाने पर बसपा प्रमुख मायावती ने कड़ी नाजरजगी जताई है। बसपा ने ट्वीट कर कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर धार्मिक नगरी हरिद्वार में संत रविदास का मंदिर तोड़े जाना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार धर्म के अनुवाईयों से शीघ्र वार्ता कर इसका हल निकाले।
PunjabKesari
गौरतलब है कि रविदास का मंदिर तोड़े जाने को लेकर भीम आर्मी ने भी अपनी नाराजगाी व्यक्त कर चुकी है। भीम आर्मी ने कहा कि यदि सरकार इसका हल नहीं निकलती है। तो भीम आर्मी आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा। वहीं अब बसपा प्रमुख ने भी अतिक्रमण के नाम पर मंदिर तोड़े जाने की कड़ी निंदा की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static